गोरखपुर में बना यूपी का पहला मॉडर्न क्वारंटाइन सेंटर

विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों पर यूपी का प्रथम मॉडर्न क्वारंटाइन सेंटर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बनाकर तैयार किया है। इस सेंटर में दो लोगों के बीच पर्याप्त दूरी, पृथक-पृथक शौचालय, सभी के लिए पृथक-पृथक बाल्टी-मग, पौष्टिक भोजन और प्रतिदिन चिकित्सकीय परीक्षण की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने जानकारी दी कि गोरखनाथ क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर को WHO और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुरुप क्वारंटाइन सेंटर के रूप में बनाया गया है। बता दे यह प्रदेश का पहला मॉडर्न क्वारंटाइन सेटर है। इस सेंटर में आवश्यकता की सभी चीजों का ध्यान रखा गया है। वही, सेंटर में 100 लोगों के रहने का प्रबन्ध किया गया है। अभी तक यहां आठ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *