गोरखपुर को मिलेगी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और सीएम द्वारा बड़ी सौगात
गोरखपुर को बुधवार को दो बड़ी सौगात मिलने जा रही है जिसके तहत केंद्रीय पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धुरियापार चीनी मिल परिसर में इंडियन ऑयल बॉयोफ्यूल कांप्लेक्स का शिलान्यास व गीडा के सेक्टर 15 में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
धुरियापार में करीब 50 एकड़ जमीन पर 1050 करोड़ की लागत से बॉयोफ्यूल कांप्लेक्स तैयार होगा। कांप्लेक्स के दो चरण होंगे। पहले चरण में कांप्रेस्ड बॉयोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित होगा। प्लांट को रोज करीब 200 टन धान की भूसी के साथ मवेशी के गोबर, गन्ने के अपशिष्ट आदि की जरूरत फीडस्टॉक (क’चा माल) के रूप में होगी। 20 मीट्रिक टन क्षमता के इस प्लांट की लागत 150 करोड़ रुपये है। इसकी स्थापना के बाद प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सालाना एक लाख कार्यदिवस का रोजगार सृजित होगा।