गैंगस्टर रवि पुजारी को कोर्ट के समक्ष किया जाएगा पेश
दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार किए गए वांटेड गैंगस्टर रवि पुजारी को आज भारत लाया गया। इस दौरान पुजारी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दे पुजारी भारत मेंहत्या और जबरन वसूली समेत 200 से अधिक गंभीर अपराधिक मामलों में वांछित है। 2019 की शुरुआत में भारत द्वारा किए गए प्रत्यर्पण के अनुरोध पर पुजारी को सेनेगल से 22 फरवरी को प्रत्यर्पित किया गया।
RANJANA