गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
गृहमंत्री अमित शाह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सरदार पटेल के सम्मान में देश भर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है, साथ ही इस अवसर पर अमित शाह ने एकता दौड़ को हरी झंडी भी दिखाई.
इसी दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मेजर ध्यानंद स्टेडियम में बोलते हुए कहा कि देश को एकजुट करने का काम सरदार पटेल ने किया है. भारतीय जनता पार्टी ने अनुच्छेद 370 हटाकर देश को एक करने का काम किया है. सरदार पटेल के कुछ सपने अधूरे रह गए थे, जिन्हें बीजेपी ने पूरा किया है.
POSTED BY
RANJANA