गृह मंत्री अमित शाह ने की डॉक्टरों और IMA के बेहतर कामों की प्रशंसा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ वार्ता की है। इस दौरोन उन्होंने डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बेहतर कामो की प्रशंसा की। गृह मंत्री ने उन्हें रक्षा का भी विश्वास दिया और उनसे आग्रह किया कि वे उनके द्वारा प्रस्थापित प्रतिनिधि विरोध भी न करें, सरकार उनके साथ है। बैठक के दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शामिल रहें।
भारत में कई स्थानों पर डॉक्टरों पर हमले हुए। सरकारों द्वारा इसपर सभी करवाई भी की गई जहां अब गृह मंत्री ने भी डॉक्टरों को आश्वासन दिया है। वही, अमित शाह ने शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण को लेकर वर्तमान हालातों की खबर लेने के लिए बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। अधिकारियों ने कहा कि बैठक के दौरान शाह ने देश में जरुरी वस्तुओं की पूर्ति सुनिश्चित किए जाने को लेकर भी जानकारी ली।
RANJANA