गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
देश के गृह मंत्री अमित शाह आज फरीदाबाद के तिगांव और पानीपत के बापौली में चुनावी जनसभा करने पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस जमकर पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तीन डी पर चलती है। पहले डी का मतलब है दरबारियों की सरकार, दूसरे डी का मतलब है दामाद की सरकार और तीसरे डी का मतलब है दामाद के दलालों की सरकार।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि 70 साल हो गए, 370 हटाने की हिम्मत नहीं की। पीएम मोदी ने पहली ही सत्र में धारा 370 हटाने का काम किया। भाजपा ने धारा-370 हटाकर कठोर संदेश भेजा है। लेकिन कांग्रेस इसके विरोध में थी। ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि जैसे ही राष्ट्रवाद का सवाल आता है, कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है। वोट बैंक की वजह से वे ये निर्णय नहीं कर पाते है।
वही दूसरी तरफ अमित शाह ने भूपेंद्र हुड्डा पर भी तंज कसे। उन्होंने कहा कि हुड्डा जब भी सत्ता में थे उन्होंने गांधी परिवार के दामाद के लिए हरियाणा के किसानों की जमीन खाने का काम किया है। वहीं कांग्रेस पार्टी के राज में दामाद के साथ जगह इकट्ठा करने वाले लोगों को एमएलए बनाने का काम किया है।
POSTED BY
RANJANA