गृहमंत्री अमित शाह ने प्याज के बढ़ते दामों को रोकने के लिए उपायों का लिया जायजा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्याज को लेकर बनाए गए मंत्रिसमूह व अधिकारियों के साथ बैठक कर प्याज के बढ़ते दाम को रोकने के लिए सरकार की ओर से किए गए उपायों की जाँच-पड़ताल की, इसी दौरान बैठक में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के सलाहकार पी. के. सिन्हा शामिल थे.
बता दे केंद्र सरकार ने देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को रोकने के लिए प्याज का आयात करने के साथ-साथ उत्पादक प्रदेशों में किसानों से सीधे प्याज खरीदकर बिक्री केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.
POSTED BY
RANJANA