गृहमंत्री अमित शाह ने गिरिडीह में जनसभा को किया संबोधित
झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गिरिडीह में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने अयोध्या-राम जन्मभूमि विवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि पर फैसला हो गया है. कई वर्षों से यह मामला कोर्ट में चल रहा था, लेकिन कांग्रेस ने वर्षों तक इस मसले को लटकाकर रखा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या में आसमान को छूने वाला भव्य राम मंदिर जल्द बनने वाला है.’
इस दौरान अमित शाह ने कहा, ‘झारखंड की जनता ने यह तय कर लिया है कि इस बार फिर झारखंड में कमल की सरकार बनानी है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड को फिर विकास के मार्ग में आगे बढ़ाना है.’
POSTED BY
RANJANA