गूगल कैसे रखता है यूजर्स पर निगरानी?
क्या आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन या फिर गूगल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे है, तो बता दे गूगल आप की निगरानी कर रहा है। वहीँ गूगल यूजर्स की हर एक्टिविटी को ट्रैक करता है। जहां आज गूगल हमारे हर सवाल का जवाब जानता है। वहीं, कुछ जरूरी सर्विसेज के लिए हमारे निजी डाटा की भी जानकारी अपने पास रखता है।
बता दे गूगल इस बात की निगरानी करता है कि आप इंटरनेट पर कहां गए हैं और क्या कर रहे हैं। वहीँ ऐसा तब होता है जब आप गूगल Chrome में साइनइन करते हैं। आपकी लोकेशन हिस्ट्री से लेकर गूगल सर्च तक गूगल आपके हर कदम की जानकारी तो रखता ही है और उसे स्टोर भी करत है। यही नहीं, गूगल आपकी हर डिवाइस पर नजर रखता है जिनमें आपने अपना गूगल अकाउंट साइन इन किया हो।
बता दे अगर अस्सिटेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इसका डाटा भी गूगल के पास स्टोर रहता है। यही नहीं, आप जो भी ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनते हैं इसे भी गूगल ट्रैक कर स्टोर रखता है। तो वहीं, अगर यूट्यूब की बात करें तो यहां पर किया गया हर सर्च और वॉच हिस्ट्री भी गूगल अपने पास सेव रखता है।
POSTED BY : KRITIKA