गूगल मना रहा आज अपना 21वां जन्मदिन,डूडल बनाकर दी खुद को बधाई
गूगल आज अपना 21वां जन्मदिन मना रहा है तो वहीँ उसने डूडल बनाकर खुद को शुभकामना भी दीं। आपको बता दे की गूगल सर्च इंजन की स्थापना सितंबर 1998 में दो पीएचडी छात्रों, लैरी पेज और सर्जी ब्रिन द्वारा कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अपने छात्रावासों में की गई थी। तो वहीँ ऐसे समय में जब वर्ल्ड वाइड वेब अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में था, पेज और ब्रिन का मुख्य लक्ष्य था दुनिया की सारी जानकारियों को व्यवस्थित करना और इसे सभी के लिए सुलभ और उपयोगी बनाना।
‘याहू’ और ‘आस्क जीव’ जैसे प्रतिद्वंद्वी सर्च इंजनों को पीछे छोड़ते हुए आज गूगल दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक बन गई है।
तो वहीँ अपने जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल जारी करते हुए लिखा कि 21 साल पहले, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी छात्र सर्जी ब्रिन और लैरी पेज ने बड़े तौर पर सर्च इंजन पर एक पेपर पब्लिश किया था। आज गूगल दुनिया भर की 100 भाषाओं में काम करता है और साल में अरबों सवालों के जवाब खोजता है।
21वां जन्मदिन मुबारक हो गूगल।