गूगल प्ले स्टोर के लिए डार्क मोड हुआ रोलआअट
गूगल प्ले स्टोर पर अपने सभी एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए अब डार्क मोड फीचर रोलआडट कर दिया है और यूजर्स इसे आसानी से सक्षम कर सकते हैं, हाल ही में व्हाट्सप्प के लिए डार्क मोड फीचर रोलआउट किया गया था। इसके अतिरिक्त यह फीचर गूगल ट्रांसलेट और ट्विटर पर भी मुहैया है। ये फीचर आपके प्ले स्टोर के बैकग्राउंड को ब्लैक कलर में बदल देगा। यूजस अपनी सुविधानुसार इसे इनेबल कर सकते हैं।
वही, गूगल प्ले स्टोर पर डार्क थीम फीचर सभी एंड्राइड फोन में उपलब्ध कराया गया है। यूजर्स के लिए ये बहुत अलग अनुभव है। आप डार्क मोड इनेबल करने के बाद कम रोशनी में इसका प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते हैं। ये फीचर आपके Play Store के बैकग्राउंड को ब्लैक कलर में बदल देगा।
RANJANA