गूगल ने पूर्व इंजीनियर एंटोनी लेवेंडोव्स्की के खिलाफ जीती कानूनी लड़ाई
गूगल ने गुप्त जानकारी चुराने के मामले में पूर्व इंजीनियर एंटोनी लेवेंडोव्स्की के विरुद्ध कानूनी लड़ाई में जीत हासिल कर ली है। इस दौरान जज ने गूगल की सेल्फ-ड्राइविंग कार के बारे में गुप्त जानकारी चुराने और उबर टेक्नोलॉजी से जुड़ने के मामले में एंटोनी को आदेश दिया है कि वह गूगल को 17.9 करोड़ डॉलर का हर्जाना दें।
एंटोनी ने फैसले के बाद कोर्ट में दिवालिया होने की अर्जी दाखिल कर दी। एंटोनी ने ओट्टो नाम से व्हीकल स्टार्टअप बनाया था। बाद में उबर ने इसका अधिग्रहण कर लिया था।
RANJANA