गूगल ने एंड्रॉयड टीवी के गूगल असिस्टेंट में हिंदी,वियतनामी भाषा को जोड़ा
र्ट टीवी का पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड टीवी से अब हिंदी और वियतनामी में भी बात कर सकेंगे। गूगल ने स्मार्ट टीवी में मिलने वाले वॉयस कमांड फीचर ‘गूगल असिस्टेंट’ में दो नई भाषा जोड़ी हैं।
आपको बता दे ससे पहले यह सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित थी। इस समय एंड्रॉयड टीवी ओएस से लैस सोनी, टीसीएल, वीयू, मोटोरोला जैसे कई बड़ी कंपनियों के स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में शामिल है। यह भारतीय यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर है। जिसकी मदद से हिंदी में वॉयस कमांड देकर टीवी को कंट्रोल किया जाएगा।
POSTED BY
RANJANA