गूगल डूडल मना रहा कामिनी रॉय की 155वीं जयंती
आज कामिनी रॉय की 155वीं जयंती मना रहा है. बता दे कामिनी रॉय एक बांग्ला कवयित्री और सामाजिक कार्यकर्ता थीं. इतना ही नहीं कामिनी भारत के इतिहास में ग्रैजुएट होने वाली पहली महिला थीं जिन्होंने ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 1886 में ऑनर्स की डिग्री हासिल की. यानी आजादी से भी पहले ग्रैजुएट होने वाली कामिनी रॉय पहली महिला थीं. तो वहीँ कामिनी ने बेथुन कॉलेज से संस्कृत में बीए ऑनर्स किया और उसी कॉलेज में शिक्षिका के रूप में कार्य करने लगीं.
साथ ही बता दें, कामिनी रॉय ने ही महिलाओं को वोट का अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन किए, और 1926 में पहली बार महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला. लेकिन साल 27 सितंबर 1933 में कामिनी रॉय का देहांत हो गया.