गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने की नई शुरुआत
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने सुंदर पिचाई के सीईओ बनने के बाद नई शुरुआत की है। कंपनी ने पहली बार यूट्यूब ऐड और क्लाउड का रेवेन्यू घोषित किया है। बता दे पिछले साल यूट्यूब का ऐड रेवेन्यू 36% बढ़कर 15.15 अरब डॉलर रहा। वही, 2018 में 11.16 अरब डॉलर था। यूट्यूब ऐड के साल भर के रेवेन्यू में 4.72 अरब डॉलर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के हैं। दिसंबर तिमाही में अल्फाबेट का कुल रेवेन्यू 17% बढ़कर 46 अरब डॉलर रहा। पूरे साल में रेवेन्यू 12.26 लाख करोड़ रुपए रहा। अल्फाबेट ने पिचाई के नेतृत्व में पहली बार तिमाही और सालाना नतीजे घोषित किए।
RANJANA