असम के गुवाहाटी में 1 मार्च को एक नाइट मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय और विदेशी दोनों एथलीट ने भाग लिया। बता दे यह मैराथन विभिन्न श्रेणियों में आयोजित की गई थी। इनमें पूर्ण 42.2 किमी रन, 21.1 किमी का आधा मैराथन, और 10 किमी के साथ-साथ 5 किमी और 3 किमी का वॉकथॉन भी मौजूद है।
RANJANA