गुलाबी नगरी वैश्विक धरोहर शहरों में हुई शामिल: जयपुर
यूनेस्को ने गुलाबी नगरी जयपुर को ‘विश्व धरोहर शहर’ का औपचारिक प्रमाण पत्र सौंप दिया है। यूनेस्को की महानिदेशक आंद्रे अजोले ने अलबर्ट हॉल पर आयोजित एक समारोह में स्वायत्त शासन व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को जयपुर का यह प्रमाण पत्र सौंपा।
इस अवसर पर अजोले ने कहा कि जयपुर के लोगों ने टिकनेवाले भविष्य के निर्माण के लिए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के जो प्रयास किए हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता दी।
RANJANA