गुर्जर समाज स्वाभिमानी व राष्ट्रभक्त हैं: जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश ने नई दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बुलावे पर एकत्रित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि गुर्जर समाज स्वाभिमानी व राष्ट्रभक्त हैं। इस समाज ने सदैव अपने भोलेपन और आत्म सम्मान को प्रबंध कर रखा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सभी जाति धर्म के लोगों को सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के कथन को सार्थक किया है। साथ ही कहा, भाजपा सरकार बनाएगी तो दिल्ली के गांवों की तस्वीर भी बदलेगी। इस बार जनता के पास यह मौका है कि वो केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार देखे।
RANJANA