गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई

देशभर में आज सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीँ इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है.

बता दे राष्ट्रपति ने कहा, ”गुरु नानक देव जी की 550वीं पावन जयंती के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्‍प लें.”
साथ ही पीएम मोदी ने भी बधाई देते हुए कहा, ”गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सभी को बधाई और आज का दिन गुरु नानक देव की कल्पना का समावेशी और सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने के लिए खुद को समर्पित करने का है.”

आगे बता दें कि गुरु नानक देव के जन्मदिन के मौके पर ही प्रकाश पर्व मनाया जाता है और इस दिन पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब समेत देशभर के गुरुद्वारे को बहुत अच्छे से सजाया जाता है.

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *