गुरु नानक के जन्मदिन पर स्वर्ण मंदिर की सजावट 85 तरह के फूलों से की गई
सिख धर्मगुरु गुरुनानक के 550वें प्रकाश पर्व जन्मदिन से एक दिन पहले ही जश्न की तैयारियां जोरों-शोरो से है. इसी दौरान प्रकाश पर्व से एक दिन पहले ही पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर की 85 तरह के अलग अलग फूलों से सजावट की गई है. मंदिर फूलों की खुशबू से तरबतर है.
सूत्रों के मुताबिक, 10 नवंबर को आठ ट्रक मंदिर की सजावट के लिए फूल लेकर मंदिर पहुंचे. मंदिर की सजावट करने वाले कारीगरों ने स्वरंग मंदिर के पांचों दरवाजों की अलग अलग तरीके से सजावट की है और भक्तों के स्वागत के लिए भी बेहद खूबसूरत तरीके से गेट को सजाया गया है.
POSTED BY
RANJANA