गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्नी के साथ टेका माथा
सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व आज बाबे की नगरी सुल्तानपुर लोधी में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्नी के साथ माथा टेका।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ समागम में हिस्सा लिया और संगत को संबोधित भी किया। एसजीपीसी और सरकार के अलग-अलग स्टेज लगाए गए हैं। राष्ट्रपति मंगलवार सुबह आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे, जहां से वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से सुल्तानपुर लोधी गए। इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। बाईपास से आने वाले सभी रास्तों पर पार्किंग बना दी गई।
POSTED BY
RANJANA