गुरुग्राम के 9 हॉटस्पॉट इलाके हुए घोषित: कोरोना वायरस
गुरुग्राम में कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमित मामलों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, इस दौरान गुरुग्राम जिला प्रशासन ने 9 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। इसके अंतर्गत इन इलाकों में किसी भी अनभिज्ञ व्यक्ति के आने-जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। यदि बहुत आवश्यक होने पर आवागमन होने पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है। सेक्टर-9 गुरुग्राम,सेक्टर-54 निर्वाना कंट्री, गुरुग्राम पालम विहार ,एमार पाम गार्ड्न्स क्टर-83 ,लैमबर्नम सोसायटी सेक्टर-39 ,गांव फाजिलपुर झारसा वार्ड नंबर -11 पटौदी गांव रायपुर, सोहना
वही, फरीदाबाद में इससे पहले स्थिति को नियंत्रित पाने के लिए 13 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया था और यहां पर सभी को नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है।
RANJANA