गुप्त नवरात्रों में करे मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना
माघ महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली गुप्त नवरात्रि का आरंभ आज से हो रहा है. गुप्त नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि माघ महीने में होने वाली नवरात्रि का ज्ञान कम ही लोगों को होता है इसलिए इसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. इस नवरात्रि में विशेष कामनाओं की सिद्धि की जाती है.
गुप्त नवरात्रि में मां भगवती की उपासना का विशेष महत्व माना गया है. आम नवरात्रों में मां की आराधना सत्त्वगुण संपन्न और तांत्रिक दोनों ही करते हैं, ऐसी मान्यता है कि गुप्त नवरात्रों में माता की पूजा को जितना गोपनीय रखा जाता है, फल उतना ही बेहतर प्राप्त होता है.
RANJANA