गुड़गांव और नोएडा में फ्लैट्स की कीमतों में आई गिरावट
पिछले पांच साल में दो प्रमुख शहरों गुड़गांव और नोएडा में फ्लैट्स की कीमत में क्रमानुसार सात और चार फीसद की कमी आई है। इन शहरों में आवासीय संपत्तियों की पूरा करने में बहुत ज्यादा देरी और कई बड़े डेवलपर्स के अपराधी हो जाने के कारण फ्लैट्स के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सूत्रो के अनुसार, गुड़गांव में मार्च 2015 की तुलना में हाउसिंग प्रोपर्टीज औसतन सात फीसद सस्ते हो गए। गुड़गांव में एक वर्ग फुट आवासीय संपत्ति की औसत कीमत 5,235 रुपये है। वही, नोएडा में आवासीय परिसंपत्ति की कीमत चार फीसद की गिरावट के साथ 3,921रुपये प्रति वर्ग फुट है।
RANJANA