गुटखा की बिक्री पर उत्तराखंड सरकार ने लगाया प्रतिबंध
उत्तराखंड में पान मसाला के साथ मिलने वाले तंबाकू के पैकेट पर रोक लगा दी गई है. तो वहीँ औषधीय प्रशासन आयुक्त नितेश कुमार झा की ओर से संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है जो की एक वर्ष तक लागू रहेगा.
साथ ही जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम 2011 के तहत प्रदेश में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है. इसी को देखते हुए तंबाकू के पैकेट और निकोटिन युक्त गुटखा के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वहीँ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसे शुरुआत बताते हुए कहा कि एक साल तक इस पर अमल कर जनता की प्रतिक्रिया लेना हमारा मकसद है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर-दराज से विद्यार्थियों का आगमन होता है, जिससे वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें.
POSTED BY : KRITIKA