गुजरात सरकार ने लिया बारिश प्रभावित किसानों के लिए बड़ा फैसला
गुजरात सरकार ने बुधवार को उन किसानों के लिये 700 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की जिनकी राज्य में इस साल हुई अधिक बारिश के चलते फसल बर्बाद हो गई थी। तो वहीँ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा की ” इस कदम से राज्य के चार लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। गुजरात में इस साल मॉनसून के आधिकारिक रूप से खत्म होने के बाद भी बारिश जारी रही जिसके चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई।”
साथ ही आगे पटेल ने कहा, “आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और नवंबर की शुरुआत में अधिक बारिश के कारण फसलों का नुकसान उठाने वाले किसानों के लिए राहत पैकेज घोषित करने का फैसला लिया गया है।
POSTED BY : KRITIKA