गुजरात में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोत्तरी
गुजरात में कोरोना के संकट के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं। इसी दौरान सूरत और गांधीनगर कोरोना वायरस के दो-दो नए केस सामने आए , वही, प्रदेश में अब तक इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 33 पर पहुंच गई है। सरकार ने गुजरात में 31 मार्च तक कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
गुजरात की स्वास्थ्य सचिव जयंति रवि ने बताया कि कोरोना वायरस के सूरत और गांधीनगर में चार नए केस सामने आए हैं। इसमें से एक व्यक्ति सऊदी अरब और एक व्यक्ति यूके से आया है, किन्तु दो व्यक्ति के स्थानीय हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में पिछले छह दिन में ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 33 पर पहुंच गई है।
RANJANA