गुजरात दंगों पर नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को मिली क्लीन चिट
गुजरात के गोधरा में साल 2002 में एक ट्रेन में लगी आग की जांच के लिए गठित नानावती आयोग रिपोर्ट का दूसरा भाग आज विधानसभा में पेश हुआ है. बता दे आयोग ने सितंबर 2008 में गोधरा कांड पर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट पेश की थी. पहले भाग की तरह दूसरे भाग में भी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी गई है.
मोदी के अतिरिक्त शोक भट्ट, भरत बारोट और हरेन पंड्या को भी क्लीन चिट मिला है. मोदी पर सबूतों को नष्ट करने के लिए जो आरोप लगाए गये थे, वे झूठे निकले है. साथ ही तीन अधिकारियों आरबी श्री कुमार, संजीव भट्ट और राहुल शर्मा की नकारात्मक पृष्ठभूमि सिद्ध हुई है.
POSTED BY
RANJANA