गुजरात के कांग्रेस विधायक पाए गए कोरोना संक्रमित, मिले थे सीएम रुपाणी से
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ बैठक में शामिल हुए कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला कोरोना वायरस जांच में संक्रमित पाए गए हैं। बता दे इस बैठक में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, मुख्य सचिव अनिल मुकीम और पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा भी शामिल थे। कांग्रेसी विधायक के संक्रमित पाए जाने के बाद इन सभी को सेल्फ आइसोलेशन में जाना पड़ सकता है। इस दौरान डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर ओम प्रकाश मचरा ने कांग्रेस विधायक के संक्रमित होने की खबर दी। मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने कहा कि सीएम डॉक्टरों से परामर्श लेंगे और उनके निर्देशों का पालन करेंगे।
अहमदाबाद का जमालपुर खाडिया इलाका कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है। यहीं के विधायक इमरान खेडावाला गांधीनगर में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, गृह राज्यमंत्री और राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त विधायक ने अन्य मंत्रियों व मीडियाकर्मियों से भी मुलाकात की थी। बैठक में शामिल कांग्रेस विधायक शैलेष परमार व ग्यासुद्दीन शेख होम क्वारंटाइन में चले गए। साथ ही कांग्रेस विधायक खेडावाला को एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
RANJANA