गुजरात की मयूरंकी ने बनाई कोरोना की टेस्ट की किट
फार्मा कंपनी बायोकोन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ ने बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि भारत में कोरोना वायरस टेस्ट के लिए स्वदेशी स्तर पर ही एक सस्ती और सरलता से होने वाली किट तैयार हो गई है. बता दे इस किट को गुजरात की एमएस यूनिवर्सिटी वडोदरा के प्रोफेसर मोदी की बेटी मयूरंकी ने तैयार किया है. इस किट को कोर डाइग्नोस्टिक कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है. यद्पि, अभी तक इसको रेग्युलेटरी मंजूरी नहीं मिली है,
इसी दौरान किरण मजूमदार शॉ ने कहा, कि यह फैसला मेक इन इंडिया स्टोरी को आगे बढ़ाने वाला है, और हमे इस खतरे के समय में इस सस्ती किट को आगे लाने के लिए मिलकर बात करनी होगी,
RANJANA