गुजरात की बेटियों ने 13 घंटे में 53 किमी की उल्टी दौड़ का सफर पूरा करा
गुजरात के बारदोली शहर की दो युवतियों ने गुरुवार को लगातार 13 घंटे तक पीछे की ओर दौड़कर एक नया कीर्तिमान बनाया तो वहीँ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में इन दोनों युवतियों ने बारडोली से डांडी तक उल्टी दिशा में दौड़कर 13 घंटे में कुल 53 किमी की दूरी को पूरा किया।
साथ ही आपको बता दे इस खास कोशिश के बाद गिनेस बुक में नाम दर्ज कराने का आवेदन देने वाली इन युवतियों का नाम ट्विंकल ठाकोर और स्वाति ठाकोर है और यह गुजरात के बारडोली की निवासी हैं। दोनों युवतियों ने पीएम द्वारा शुरू किए गए भारत की लक्ष्मी कैंपेन से प्रभावित होकर इस खास कोशिश को अंजाम तक पहुंचाया है।
posted by : kritika