गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हुआ नया खुलासा : कमलेश तिवारी हत्याकांड
कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नए खुलासे हो रहे हैं जिसमे सामने आया की सिर्फ कमलेश ही नहीं, कई और नेता भी इनके निशाने पर थे. इनमें हिंदूवादी नेता तो थे ही, कुछ मुस्लिम चेहरे भी थे.
तो वहीँ पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी भी उनके निशाने पर थे क्यूंकि रिजवी को राम जन्मभूमि पर फिल्म बनाने और राम मंदिर के पक्ष में बोलने के लिए टार्गेट किया जाना था. बता दे रिजवी को पहले भी हत्या की धमकियां मिल चुकी हैं.
तिवारी के बाद रिजवी के अलावा हिंदू समाज पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी गौरव गोस्वामी भी हत्यारों के निशाने पर थे.
साथ ही पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि हिंदू समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी गौरव गोस्वामी को इटावा बुलाकर मारने की योजना थी. इनके अलावा हरियाणा की एक महिला नेता को भी मारने की योजना थी. बता दे इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान समेत पांच को गिरफ्तार कर चुकी है.
POSTED BY : KRITIKA