गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ मिजो का दांत
जर्मनी में पिछले महीने एक व्यक्ति के मुंह से दुनिया का सबसे लंबा दांत निकाला गया है जिसकी लंबाई 1.46 इंच यानि 3.7 सेंटीमीटर है। इस वजह से मिजो वोडोपिजा का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।
बता दे मिजो क्रोएशिया का रहने वाला है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से जर्मनी के मैंज शहर में रहता है। साथ ही डॉक्टर मैक्स लुकास ने बताया कि मिजो ने पहले तेज दर्द की शिकायत की थी। जांच के बाद सितंबर में इसके दांत को निकाला गया। वहीँ डॉक्टरों ने एक्सरे देखने के बाद मिजो के दांत को अविश्वसनीय और हैरान करने वाला करार दिया। साथ ही डॉ. मैक्स ने बताया कि “मिजो जब मेरे पास आया तो उसके मुंह में सूजन थी और इंफेक्शन भी था। हमने इसे फौरान निकालने की सलाह दी क्योंकि इस स्थिति में कुछ और इलाज नहीं किया जा सकता था।”
साथ ही बता दे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मिजो के रिकॉर्ड की पुष्टि की और कहा कि मिजो के दांत की लंबाई 3.72 सेंटीमीटर है जो कि दुनिया में अब तक मिला सबसे लंबा मानवीय दांत है।
POSTED BY : KRITIKA