गाइडेड रॉकेट लॉन्चर पिनाका का हुआ सफल परीक्षण
ओडिशा के तट पर पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित पिनाका गाइडेड रॉकेट लांच सिस्टम के अपग्रेड संस्करण का समुद्री भी सफल परीक्षण किया गया। इस दौरान परीक्षण के लिए तय किए गए सभी मानक कामयाबी से हासिल किए गए।
सूत्रों के अनुसार, महज 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने में सक्षम पिनाका मार्क-2 ने सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। बता दे इस रॉकेट के इसी साल मार्च में राजस्थान की पोखरण टेस्ट रेंज में भी तीन सफल परीक्षण किए गए थे।
POSTED BY
RANJANA