गांधी सोलर प्लांट से चलेगी यूएन मुख्यालय की लिफ्ट
तरलता के संकट से जूझ रहे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की बंद पड़ी हुई लिफ्टों को चलाने के लिए भारत द्वारा भेंट किए गए गांधी सोलर प्लांट से बनी बिजली का इस्तेमाल करने की योजना है। यूएन प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने बताया कि गुटेरस ने भारत के इस तोहफे की खूब प्रशंसा की है।
बता दे यूएन पिछले एक दशक में घाटे के सबसे गंभीर दौर से गुजर रहा है। इस बीच तरलता से निपटने के लिए मुख्यालय में की कुछ लिफ्टों को बंद किया गया है। गुटेरस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, लिफ्टों का संचालन यूएन को अपने बजट से करना पड़ता है।
POSTED BY
RANJANA