गांधी और नेहरू ने जो कहा, पीएम मोदी ने वो वचन पूरा किया: जेपी नड्डा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली हिंसा के बीच संशोधित नागरिकता कानून के पक्ष में बयान दिया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह सभी ने कहा कि वे पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों, जिन पर उत्पीड़न हुआ है, उन्हें इस देश में शरण देंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके, इस काम को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. वही, नड्डा ने कहा कि गांधी और नेहरू ने जो कहा, पीएम मोदी ने वह वचन पूरा कर दिखाया है.
RANJANA