गांगुली ने टी20 रद्द करने पर दिया बयान
भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा साथ ही इससे पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास ने गुरुवार को वायु प्रदूषण के चलते स्टेडियम में मास्क पहनकर प्रैक्टिस की थी।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि “पिछले दो दिन दिल्ली अथॉरिटी से बात की है और उम्मीद है कि टी20 मैच हो जाएगा। हम आखिरी पलों में मैच रद्द नहीं कर सकते हैं।”
साथ ही गांगुली ने कहा कि “दिवाली के बाद उत्तर भारत में समय थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि सर्दियां आती हैं, माहौल में काफी धुआं और धूल होती है। भविष्य में किसी सीरीज का शेड्यूल तैयार करेंगे तो उत्तर भारत के लिए थोड़ा व्यवहारिक होकर कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे।” तो वहीँ ग्राउंड्समैन ने कहा है कि “एक बार धूप आ गई तो सबकुछ बेहतर हो जाएगा।”
POSTED BY : KRITIKA