गहलोत सरकार ने राजस्थान में किया बड़ा ऐलान
राजस्थान में गहलोत सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम और दो-दो मेयर बनाने का फैसला किया है। नगरीय विकास एवं हाउसिंग (यूडीएच) मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को इसका ऐलान करते हुए बताया कि 10 लाख से अधिक आबादी होने के कारण अब तीनों बड़े शहरों जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम और दो-दो मेयर होंगे।
तो वहीँ दूसरी और निकाय चुनाव में महापौर-सभापति सहित अन्य निकाय प्रमुखों के चयन के तरीके पर गहलोत सरकार अपनों से ही घिरती जा रही है। एक दिन पहले दो कैबिनेट मंत्रियों के सवाल उठाने के बाद अब डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी इस फैसले के विरोध करते हुए कहा की इस निर्णय में बदलाव की जरूरत है। इसमें बैकडोर एंट्री होगी। इसमें लोकतंत्र को मजबूत करने वाली बात नहीं होगी। वहीँ हमने पहले सीधे जनता की ओर से निकाय प्रमुख चुनने की बात कही थी, लेकिन उसको बदल दिया गया। यहां तक तो ठीक था, लेकिन पार्षद का चुनाव लड़े बिना या जीते बिना किसी को भी मेयर-सभापति बनाना गलत है।
POSTED BY : KRITIKA