गरीबों को दो माह का मुफ्त राशन देगी: हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार कोरोना के संकट के कारण से फंसे गरीब, जरूरतमंद, निर्माण तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को अब सभी राशनकार्ड धारक गरीब व्यक्तियों को अप्रैल के शुरू में दो माह का राशन मुफ्त देगी। इसी के साथ राज्य सरकार ने महामारी के चलते किसी भी गरीब व्यक्ति से राशन का कोई पैसा नहीं लेने का फैसला लिया है।
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने टीवी पर जनता से कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें भी राशन के पैकेट बनाकर दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री परिवार समृद्ध योजना, निर्माण क्षेत्र के मजदूर तथा असंगठित क्षेत्र के करीब 24 लाख गरीब परिवारों को सरकार ने 1200 करोड़ रुपये मासिक की सहायता देने का फैसला लिया है।
RANJANA