गंगा प्रदूषण पर तैयार हुआ साॅफ्टवेयर: आईआईटी दिल्ली
आईआईटी दिल्ली ने ऐसा साॅफ्टवेयर बनाया है, जिससे इस मानसून से न केवल एक हफ्ते पहले बाढ़ की उपयुक्त जानकारी मिल सकेगी, वरन् गंगा में हो रहे प्रदूषण का भी पता चल सकेगा। साथ ही आने वाले मानसून से आईआईटी दिल्ली मौसम विभाग को बाढ़ के छोटे-छोटे क्षेत्राें के नाम और प्रभावितों की संख्या बताएगा।
बता दे इसकी सहायता से हर रोज पूरे देश की नदियों के फ्लो और बारिश की गणना एक साथ की जाती है। सॉफ्टवेयर से नदी संबंधी लाइव जानकारी मिलती है।
RANJANA