खुलापन’ हिन्दुओं की विशेषता है और इसे बचाये रखा जाना चाहिए: मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक मोहन भागवत ने दिल्ली के छत्तरपुर इलाकों में देशभर के 70 स्तंभकारों से बंद कमरे में संवाद किया और आरएसएस के बारे में फैलायी जा रही गलत धारणा को लेकर बातचीत की,
इस दौरान उन्होंने स्तंभकारों के एक समूह में कहा कि ‘खुलापन’ हिन्दुओं की विशेषता है और इसे बचाये रखा जाना चाहिए, भागवत ने हिन्दुओं को जागृत एवं तर्कपूर्ण रहने पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हिन्दू संगठित एवं तर्कपूर्ण है, उसे कोई आशंका नहीं है.
RANJANA