खत्म किया मिनिमम अल्टरनेट टैक्स मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
केंद्र की मोदी सरकार ने कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए मिनिमम अल्टरनेट टैक्स MAT को हटाने का फैसला किया है. आपको बता दें कि यह टैक्स ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है जो मुनाफा कमाती है.
लेकिन रियायतों के कारण से इन पर टैक्स की देनदारी कम होती है. असल में मुनाफे पर 18.5 फीसदी से कम टैक्स देने वाली कंपनियों को 18.5 फीसदी तक मैट देना होता है. इसी वजह से विदेशी कंपनियां भारत में ज्यादा निवेश करने से कतराती है.