खट्टर कैबिनेट में हुए 10 मंत्री शामिल, ओपी चौटाला के भाई ने भी ली शपथ
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज हुआ है. 10 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी के कोटे से 8, जेजेपी के कोटे से एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया. इन मंत्रियों की शपथ के साथ खट्टर सरकार में मंत्रियों की संख्या 12 सीएम को लेकर हो गई है.
बता दे आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार में 6 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जबकि 4 विधायकों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, बनवारी लाल और रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, जबकि ओम प्रकाश यादव, कमलेश ढांढा, अनूप धानक और संदीप सिंह ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.