क्वाटर फाइनल में बहार हुए रोजर फेडरर
पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर यूएस ओपन से बाहर हुए तोह वही बुधवार को क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को बुल्गारिया के गैरवरीय खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने मात दी. पांच सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में दिमित्रोव ने स्विस स्टार को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी. दिमित्रोव अब सेमीफाइनल में रूस के वर्ल्ड नंबर-5 डैनिल मेडवेडेव से होगा मुकाबला.
फेडरर ने पहला सेट 6-3 से जीतकर मजबूत शुरुआत की, तोह वही इसके बाद दिमित्रोव ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता को कड़ी टक्कर दी. इस दौरान दिमित्रोव ने फेडरर की त्रुटियों को भुनाया. आखिरकार 28 साल के दिमित्रोव ने 3 घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले के अंत के दो सेट जीतकर 38 साल के फेडरर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसके साथ ही दिमित्रोव ने पहली बार फेडरर पर जीत पाई. इन दोनों के बीच इससे पहले कुल सात मुकाबले हुए थे, लेकिन सभी मैच फेडरर के नाम रहे थे.