क्या होती है आंवला नवमी जानें?
इस बार आंवला नवमी 5 नवंबर को पड़ रही है, हिंदू धर्म में आंवला नवमी का विशेष महत्व है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी पर भगवान विष्णु की पूजा करना काफी शुभ मानी जाती है. इसी तिथि को आंवला नवमी कहते हैं.
बताया जाता है कि इस दिन पूजा पाठ करने से कई जन्मों तक अच्छे फल की प्राप्ति होती है. ऐसा माना जाता है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला पैदा हुआ था इसलिए इसे आंवला नवमी की भी संज्ञा दी जाती है. अस्पृष्ट नवमी के दिन आंवले की पूजा करने से ब्रह्मा, विष्णु, शिव और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु को दो वक्त-सुबह और शाम आंवला अर्पित करना चाहिए.
POSTED BY
RANJANA