कौन-सा फ़ोन करते है इस्तेमाल PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन-से फोन का इस्तेमाल करते हैं. आईये हम आपको बताते है.साल 2018 में पीएम मोदी को चीन और दुबई की यात्रायो के दौरान iPhone का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था। अगर आप Apple फैन नहीं हैं, तो आपको थोड़ा दुःख जरूर हो सकता है, क्योंकि देश के पीएम तो इसी कंपनी के फोन का प्रयोग करते हुए देखे गए हैं। पीएम मोदी को iPhone 6 का इस्तेमाल करते हुए इस यात्रा में देखा गया था। पीएम मोदी को सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं गैजेट्स में भी दिलचस्पी लगती है। हो सकता है Apple की सिक्योरिटी के मद्देनजर पीएम इस डिवाइस का इस्तेमाल करते हो।
आपको बता दे यह मोदी की डिजिटल इंडिया के प्लान का ही नतीजा है क़ि मात्र 4 साल में भारत, मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर आ गया है। ट्विटर पर फॉलोवर के नाम पर पीएम मोदी कई बड़े-बड़े नेताओ या सेलेब्रिटीज से भी काफी आगे हैं। Twitter पर उनके 5 करोड़ से अधिक, Facebook पर करीब 4.5 करोड़ यूजर, Instagram पर 2.83 करोड़ के करीब फॉलोवर हैं।