कोर्ट गेट पर 200 खाताधारियों ने किया प्रदर्शन: पीएमसी बैंक
पीएमसी बैंक के करीब 200 खाताधारियों ने एस्प्लेनेड कोर्ट पर इकट्ठा होकर भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. तो वहीँ इन लोगों का कहना था कि उन्हें साफ तौर पर बताया जाए कि वो कब अपने खातों से पैसा निकाल सकेंगे और बैंक पर लगी बंदिशों में कब ढील दी जाएगी. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने अभियुक्तों के खिलाफ नारेबाजी भी की.
बता दे घोटाले के तीन अभियुक्तों को सोमवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया जिसमे बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह और एचडीआईएल के प्रमोटर्स- राकेश और सारंग वधावन शामिल हैं. अभियोजन ने तीनों का रिमांड दो दिन तक बढ़ाने की मांग की है .
POSTED BY : KRITIKA