कोरोनो महामारी आपदा हुई घोषित: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोनो वायरस की महामारी को एक माह के लिए आपदा घोषित कर दिया गया है। इस दौरान राज्य सरकार ने इस संबंध में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की स्वीकृति के बाद अधिसूचना जारी कर दी है। इस परिस्थिति में आपदा के लिए बजट में आवंटित धनराशि का प्रयोग कोरोनो वायरस को रोकने में किया जा सकता है। इसमें किसी प्रकार की राहत सामग्री खरीदने के लिए टेंडर की आवश्यकता नहीं होगी। राहत सामग्री की खरीद में लागू शर्तों के शिथिल किया गया है।
वही, अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारत सरकार के आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-2 की उप धारा और उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंध अधिनियम -2005 की धारा-2 की उप धारा में किए गए प्रावधन के क्रम में कोरोना वायरस की वजह फैल रही महामारी को आपदा घोषित किए जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है।
RANJANA