कोरोना हरियाणा से हारेगा और भारत से भागेगा: सीएम खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने डिजिटल मोड के माध्यम आमजन से सीधे संवाद के क्रम में कहा, कि राज्य में जारी लॉकडाउन के कारण पहले सप्ताह में कठोरता बरती जाएगी और इसका उत्तम प्रभाव हुआ तो लाेगों को कुछ छूट दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुश्किलों के दिन अब कम रह गए हैं। मुसीबत जाने वाली है। सबेरा होने वाला है। सीएम ने कहा, कि कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या में लगातार कमी हो रही हैं। कोरोना संक्रमितों का लेखाचित्र अब मजबूत हो गया है और इसके नीचे गिरने की प्रतीक्षा है। हरियाणा से हारेगा कोरोना और भारत से भागेगा।
इस दौरान सीएम मनोहरलाल ने कहा कि लॉकडाउन का पहला चरण पूरा हो चुका है। अब दूसरा चरण 3 मई तक चलेगा। अगले सप्ताह और अधिक कठोरता
बरती जाएगी। जिन जिलों में कोरोना के मामले कम होंगे, वहां पर 20 अप्रैल के बाद औद्योगिक गतिविधियों समेत अन्य कई तरह की राहत दी जाएगी।
RANJANA