कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं की ऑनलाइन सूची हुई जारी
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी संक्रमण की जंग के बीच इस खतरनाक बीमारी के कहर से निपटने वाले शूरवीरों की ऑनलाइन सूची जारी कर दी है. इस दौरान सरकार ने मेडिकल स्टाफ से लेकर पृथक-पृथक विभागों के कर्मचारियों की राज्यानुसार और जिलावार सुलभता की खबर साझा की है. सरकार ने सवा करोड़ से अधिक कर्मचारियों की सूची जारी की है. इसी के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों, संघ शासित क्षेत्रों और स्थानीय निकायों से आवश्यकता के अनुसार इन योद्धाओं के उपयोग के लिये कहा है, कर्मचारी वर्ग,जनता की शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की तरफ से डॉक्टर्स, नर्स सहित अन्य स्टाफ की खबर का ऑनलाइन डेटा पूल तैयार किया गया है.
RANJANA